Tirupati Balaji Temple Prasad: विश्वप्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट का मामला गरमाया हुआ है। धर्मनगरी हरिद्वार के साधु-संतों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलना सनातन धर्मावलंबियों की भावनाओं पर कुठाराघात है। भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन करने के लिए पूरे विश्व से लोग आते हैं, इसलिए वो आंध्र प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल वहां बनने वाले प्रसाद की मात्रा सीमित की जाए और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए।
यह भी पढ़ें : पांचवें राज्य खेलों का मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ आगाज, सांसद ने किया शुभारंभ
महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि यह सनातन धर्म को नीचा दिखाने की बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते करते हैं कि मामले की जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
यह भी पढ़ें : युवाओं को अच्छी कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 5 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला