Underworld Don Prakash Pandey: अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी को जूना अखाड़े द्वारा दीक्षा दिए जाने और मठाधीश बनाए जाने के मामले का श्री महंत हरिगिरि ने संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। महंत हरिगिरि ने इसे गलत ठहराते हुए जांच बैठा दी है।
उन्होंने कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मामले की जांच के लिए 7 वर्तमान और निवर्तमान पदाधिकारियों की एक समिति बना दी गई है, जो अपनी जांच रिपोर्ट देगी। इसके बाद पीपी पांडेय को संत बनाने वाले संतों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी और जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री हरिगिरि महाराज समेत तमाम साधु-संतों ने पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता रंजीत रावत ने कहा- भाजपा सरकार में अंधभक्तों को बवासीर की बीमारी
हरिगिरि महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन पायलट बाबा महान योगी संत थे। उनके आग्रह पर जून अखाड़े में महिलाओं को भी महामंडलेश्वर बनाने की रीत शुरू हुई। उन्हें उम्मीद है कि उनकी उत्तराधिकारी केको आइकावा और दो शिष्याएं उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: गेस्ट टीचर्स को भी मिलेगी 180 दिन की मैटरनिटी लीव, आदेश जारी