Loksabha Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से राहुल गांधी जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को काफी बड़े अंतर से हराया है। वायनाड से भी राहुल गांधी आगे चल रहे हैं। राहुल गांधी से पहले इस सीट से उनकी मां सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रहीं हैं, लेकिन 2024 के आम चुनाव में उन्होंने ये सीट राहुल गांधी को सौंप दी।
कांग्रेस अभी 100 सीटों के आंकड़े के नजदीक है। कांग्रेस 93 सीटों पर आगे चल रही है। दो सीटों पर उसने जीत दर्ज कर ली है। वहीं, भाजपा 13 सीट जीत चुकी है और 231 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच, खबर है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने जाने वाला है। चुनाव आयोग से मिलने उनके दफ्तर में इस प्रतिनिधिमंडल के सारे बड़े नेता जाने वाले हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के अब तक के रुझानों में भाजपा खुद के दम पर बहुमत से दूर जाते दिखाई दे रही है। भाजपा का 400 पार का नारा झूठा साबित हो रहा है। अब तक के चुनाव के जो रुझान सामने आए हैं, उसमें देश में एक बार फिर से मोदी सरकार के बनने के आसार नजर आ रहे हैं, लेकिन एनडीए को इंडिया गठबंधन कड़ी टक्कर दे रहा है।
शरद पवार को नतीजों पर नहीं हो रहा यकीन
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर शरद पवार ने कहा कि मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा रिजल्ट आएगा। मैंने अभी तक बस कांग्रेस से बात की है और किसी से भी नहीं। मैंने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार किसी से भी बात नहीं की है। आज का रिजल्ट हमारे लिए विधानसभा चुनाव में प्रेरणादायी साबित होगा। राम मंदिर को लेकर जो माहौल बनाया गया, उसका जवाब जनता ने बखूबी दिया है। बुधवार को दिल्ली में बैठक है। उसमें फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है।
इंदौर में BJP प्रत्याशी 10 लाख से ज्यादा वोटों से आगे, नोटा को दो लाख से ज्यादा