Loksabha Election 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है। राहुल ने इसके लिए अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है, जिसके बाद राजनीति गर्मा गई है। इसी बीच कभी प्रियंका गांधी के करीबी रहे आचार्च प्रमोद कृष्णम ने भी राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले पर जोरदार वार किया है। उन्होंने कहा कि अमेठी में हार के डर से राहुल गांधी ने रायबरेली से लड़ने का फैसला किया। लेकिन सच्चाई ये है कि रायबरेली में भी राहुल गांधी हारेंगे।
प्रमोद कृष्णम आगे कहते हैं कि राहुल जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं। उससे साफ पता चलता है कि हिंदुस्तान में तो उनकी सियासत काफी कमजोर हो गई है। ऐसे में राहुल के लिए बेहतर ये होगा कि वो पाकिस्तान से चुनाव लड़ें, क्योंकि उनकी पॉलिटिक्स के फैन हिंदुस्तान से ज्यादा पाकिस्तान में हैं।
बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि मेरी मां ने मुझे बड़े विश्वास के साथ रायबरेली सौंपा है, मैं पूरी निष्ठा से इसकी सेवा करूंगा।