प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईपीएल में 11 अप्रैल को होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था के भी तमाम इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल पर मोर्चा संभाल लिया है और पुलिस भी अभी से चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर डीएम सोनिका सिंह भी मौजूद रहीं।
एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में गहन विचार-विमर्श के बाद कई दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाली हजारों लोगों की भीड़ को किस प्रकार मैनेज किया जाएगा, इसकी भी तैयारी पुलिस ने की है। पूरे कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। हर वीआईपी और आम लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर कार्यक्रम स्थल पर भेजा जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल से 300 मीटर की परिधि में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की बैरिकेडिंग रहेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उतरने वाले हेलीकॉप्टर के हेलीपैड पर भी पुलिस और एसपीजी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल के पास पांच बड़ी पार्किंग बनाई गई हैं। इसमें एक पार्किंग वीवीआईपी के लिए रहेगी।