क्या आप जानते हैं कि 2024 का लोकसभा चुनाव विश्व का सबसे महंगा चुनाव है। जहां एक तरफ जीडीपी पर कैपटा 2023 के रैंकिग में सबसे अमीर देशों की लिस्ट में भारत 129वें स्थान पर है, वहीं दूसरी तरफ आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस बार का यह लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे महंगा इलेक्शन साबित होने जा रहा है। जी हां, सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के लोकसभा इलेक्शन में 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। यह डेटा 2019 के इलेक्शन से दो गुना अधिक है।
रिपोर्ट की मानें तो 2019 के इलेक्शन में कुल खर्च करीब 55 से 60 हजार करोड़ रुपये हुए थे। अमेरिकी चुनाव पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट के अनुसार 2020 के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में 14.4 बिलियन डॉलर यानी 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस आधार पर भारत में 2024 का यह लोकसभा चुनाव दुनिया में अब तक का सबसे महंगा इलेक्शन साबित होगा।
डिजिटल प्रचार में भी बीजेपी नंबर वन
विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है। जी हां… बीजेपी यूट्यूब और गूगल पर विज्ञापन में 100 करोड़ से ज्यादा खर्च करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है। गूगल के ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा 31 मई 2018 से 25 अप्रैल 2024 तक विज्ञापन के लिए अब तक 102 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इस लिस्ट में कांग्रेस 45 करोड़ खर्च के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ एक करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि बीजेपी पिछले पांच सालों में पब्लिश्ड गूगल विज्ञापन में अकेले 26 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है। इन पांच सालों में बीजेपी ने करीब 390 करोड़ रुपये राजनीतिक विज्ञापन में खर्च किए हैं। एक और चौकाने वाला खुलासा भी हुआ है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से दूसरे चरण के चुनाव तक विज्ञापन के मामले में बीजेपी को पछाड़ दिया है। जहां कांग्रेस पार्टी ने 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कुल 5 करोड़ 70 हजार खर्च किए हैं, वहीं बीजेपी ने विज्ञापन में 5 करोड़ 30 हजार रुपये खर्च किए हैं।