Congress List: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की लहर शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, कांग्रेस ने बिहार, बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। चलिए जानते हैं किसे कहां से टिकट मिला है।
आंध्र में इन्हें मिला टिकट
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश लोकसभा सीट के लिए अपने 5 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। आंध्र कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी को कडप्पा लोकसभा सीट से तो पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएम पल्लम राजू को काकीनाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। साथ ही कुरनूल से रामपुल्लइया यादव, बापटला से जेडी सलीम और राजामुंदरी सीट से रूद्र राजू को टिकट दिया है।
बिहार में इन्हें मिला टिकट
कांग्रेस पार्टी की नई लिस्ट के मुताबिक, बिहार की तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इनमें कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मोहम्मद जावेद और भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट दिया गया है।
ओडिशा व बंगाल में भी उम्मीदवार का ऐलान
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सबसे अधिक ओडिशा से 8 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। बरगढ़ से संजय भाई, सुंदरगढ़ से जनार्दन देउरी, बोलनगीर से मनोज मिश्रा, कालाहांडी से द्रौपदी मांझी, नबरंगपुर से भुजबल मांझी, कंधमाल से अमीर चंद नायक, बेरहामपुर से रश्मि रंजन पटनायक और कोरापुट सीट से सप्तगिरि शंकर को उम्मीदवार बनाया गया है। साथ ही पार्टी ने बंगाल की दार्जलिंग सीट पर मुनीष तमांग को टिकट दिया है।