कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के मजबूत प्रदर्शन करने का दावा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की तुलना में इंडिया गठबंधन को सीटों पर बढ़त मिलेगी। राहुल गांधी ने ये दावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त संवाददाता प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी।
राहुल ने कहा, मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि भाजपा लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि वह 150 सीटों पर ही सिमट जाएगी। हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हम बेहतर कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मजबूत गठबंधन के साथ हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से आम चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में सभी उम्मीदवारों के चयन का फैसला सीईसी द्वारा लिया जाता है।
भाजपा के लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र के बारे में बताते हुए गांधी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार पैदा करने के सिस्टम को कमजोर कर दिया है।
हमारा पहला काम होगा कि हम फिर से रोजगार को मजबूत करेंगे और उसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में बताया है। हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे और हम युवाओं के बैंक खातों में प्रति वर्ष 1 लाख रुपये जमा करेंगे। हम पेपर लीक के लिए भी अलग से कानून बनाएंगे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की बातों को समाजवादी पार्टी प्रमुख ने भी दोहराते हुए कहा कि, इंडिया ब्लॉक लोगों के लिए एक आशा बनकर उभरा है। गठबंधन चुनाव से नई उम्मीद है और जैसा कि राहुल जी ने कहा कि उनके घोषणापत्र में कई चीजें हैं जिससे गरीबी को खत्म किया जा सकता है। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जिस दिन हमारे देश के किसान खुशहाल हो जाएंगे। जिस दिन देश के किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य मिलना शुरू हो जाएगा, जिस दिन भारत सरकार किसानों की आय बढ़ेगी, तब गरीबी दूर हो जाएगी।