श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की प्रचंड जीत, जानिए कितने वोट मिले


नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट की प्रचंड जीत हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 315000 के भारी अंतर से हराया। अजय भट्ट की जीत की खुशी पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सवा तीन लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल करने वाले अजय भट्ट ने अपनी जीत का सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर बांधा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बन रही है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगी।

बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को 772671 और कांग्रेस उम्मीदवार को 438123 मत मिले। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी को 334548 मतों से हराया। अजय भट्ट ने उत्तराखंड की सबसे बड़ी जीत हासिल की। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने जाने के बाद जीत का प्रमाणपत्र लेने पहुंचे अजय भट्ट का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विजयी जलूस भी निकला। नवनिर्वाचित सांसद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के स्नेह और कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से यह जीत मिली है। देश में एनडीए के निराशाजनक परिणाम आने पर उन्होंने कहा कि यह देश हमारा है और सभी लोग भाईचारे से मिलकर रहें।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एक वर्ग, धर्म विशेष को आधार बनाकर वैमनस्यता फैलाकर वोट हासिल करने की राजनीति की, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि, पूरे बहुमत से एनडीए की सरकार आ रही है। अजय भट्ट ने नैनीताल लोकसभा सीट की जनता का ह्रदय से आभार जताया। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके पिछले कार्यकाल में जो भी विकास के कार्य छूट गए हैं, अब उनको दुगनी रफ्तार से पूरा किया जाएगा।

उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर भाजपा के दिग्गज नेता अजय भट्ट दूसरी बार मैदान थे। वह केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री भी हैं। वह रानीखेत सीट से विधायक रहने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को अपना प्रत्‍याशी बनाया था। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, इस सीट पर भाजपा की जीत दिखाई गई थी।

Nainital-Udhamsingh Nagar Lok Sabha Seat पर इससे पहले किसने मारी बाजी

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 1828433 मतदाता थे, जिन्होंने BJP प्रत्याशी अजय भट्ट को 772195 वोट देकर जिताया था। उधर, INC उम्मीदवार हरीश रावत को 433099 वोट हासिल हो सके थे और वह 339096 वोटों से हार गए थे।

Almora Lok Sabha Election 2024: बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला, किसके सिर सजेगा ताज?

नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के दौरान 1610811 मतदाता थे। 2014 के चुनाव में BJP पार्टी के प्रत्याशी भगत सिंह कोश्‍यारी ने कुल 636769 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 39.53 प्रतिशत ने समर्थन दिया था और उन्हें उस चुनाव में डाले गए वोटों में से 57.79 प्रतिशत वोट मिले थे। उधर, दूसरे स्थान पर INC पार्टी के उम्मीदवार केसी सिंह बाबा रहे थे, जिन्हें 352052 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था। लोकसभा चुनाव 2014 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 284717 रहा था।

नैनीताल उधम सिंह नगर सीट का इतिहास (Nainital-Udhamsingh Nagar Lok Sabha Seat)
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट उत्तराखंड की सबसे हॉट सीटों में से एक है। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट उत्तराखंड के दो जिलों नैनीताल और उधम सिंह नगर से मिलकर बनी है। इस सीट की खास बात ये है कि इसमें उधम सिंह नगर के साथ ही नैनीताल का भी एक बड़ा हिस्‍सा शामिल होता है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Stay Healthy In Winter
सर्दियों में नहीं रहना चाहते बीमार, आज से शुरू कर दें यह काम
Malaika Arora Wishes Son Arhaan Khan
'जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेबी बॉय…', मलाइका ने पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
Fire Broke Out In Cosmetic Shop
Roorkee: कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
Uttarakhand 25th Foundation Day
राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
Uttarakhand Foundation Day
Uttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, नौ नवंबर पर किए नौ आग्रह
13 Years Old Girl Raped
मसूरी में नाबालिग के साथ 40 साल के व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार