Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज यानी 4 जून को हो जाएगा। इस चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। इसमें बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी राजनीति में अपना सिक्का आजमाने के लिए मैदान में उतरी हैं। कंगना ने हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा।
चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड छोड़ देंगी कंगना
बी-टाउन की क्वीन ने हाल ही में अपने फिल्मी करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कंगना ने कहा है कि अगर वो चुनाव जीत जाती हैं, तो बॉलीवुड छोड़ देंगी। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस एक ही काम करना चाहती हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था,” मैं फिल्मों से पक जाती हूं। मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है, अगर लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर मैं राजनीति ही करुंगी।”
क्या सच में बॉलीवुड छोड़ पाएंगी कंगना?
ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस के मन ये सवाल उठ रहा है कि क्या कंगना सच में अपना बॉलीवुड करियर छोड़ पाएंगी? बता दें कि कंगना ने साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में एंट्री की थी। अपने फिल्मी करियर के दौरान एक्ट्रेस ने करीब 42 फिल्मों में काम किया है। वहीं, उन्होंने हलफनामें में अपनी नेटवर्थ 90 करोड़ रुपये बताई है।