Loksabha Election 2024 : योग गुरु बाबा रामदेव ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए सुझाव दिया है कि जो हिंदू धर्म के शत्रु पक्ष हैं, जो सनातन विरोधी हैं तो उनका राजनीतिक रूप से बड़ा नुकसान होगा। इसीलिए, उनको सनातन धर्म और हिंदू धर्म के संदर्भ में बहुत ही संजीदगी और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने की आवश्यकता है। भाजपा के 400 पार के नारे को लेकर बाबा रामदेव का कहना है कि अब यह 400 पार जाएगा कि नीचे रह जाएगा, यह राजनेता लोग ही ज्यादा जानते हैं।
बाबा रामदेव ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘आओ करें मतदान की चोट और लोकतंत्र की खोज’। उन्होंने कहा कि वे संन्यासी होने के बाद भी हर बार मतदान करते हैं। क्योंकि, 5 लाख से ज्यादा वीर वीरांगनाओं की शहादत से हमको वोट देने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए और भारत के भविष्य के लिए वोट देना चाहिए।
बाबा रामदेव पतंजलि योगपीठ में आज पहली बार स्वामी गोविन्ददेव महाराज ने छत्रपति शिवाजी महाराज की कथा की शुरुआत की। इस अवसर पर बाबा रामदेव मीडिया से बात कर रहे थे।