Loksabha Election 2024 : यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके बाद अब बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक और अखिलेश यादव के बीच क्रिकेट वॉर शुरू हो गया है। अखिलेश ने नामांकन दाखिल करने के बाद सुब्रत के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैं पहली ही बॉल पर छक्का मारूंगा।’, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब कन्नौज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में चर्चाएं थी कि उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ताल ठोक सकते हैं, जोकि सच भी साबित हुई। अखिलेश ने गुरुवार को कन्नौस से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, लेकिन इन सबके बीच बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक का बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नौज में अब मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा।
वहीं, सपा मुखिया ने कन्नौज सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद सुब्रत पाठक को उन्हीं के क्रिकेट अंजाद में करार जवाब दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘वह न बॉल फेंक पाएंगे, न मैच लड़ पाएंगे। पहली बॉल में समाजवादी छक्का मारेंगे।’ अखिलेश ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया है। कारोबारियों से चंदा उगाही नहीं वसूली है। हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की बातें कर रहे हैं।
अखिलेश ने आगे कहा कि, कन्नौज की जनता का सेवक हूं। लोहिया जी को लड़ाया। समाजवादी सिंद्धान्तों को बढ़ाया। डॉ. बाबा साहब को बढ़ाया। यहां की जनता ने नेताजी को चुना। कन्नौज समाजवादियों का गढ़, खासकर मेरा ये घर है। मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है। कन्नौज क्रांति है।