हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि देश में सरकार बनाने के लिए मतदान जरूरी है। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में बने एक पोलिंग बूथ पर अपनी मां और पत्नी के साथ वोट डाला था। इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की।
‘सभी को वोट करना चाहिए’
सीएम धामी ने कहा कि मैंने सभी से वोट डालने और लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सशक्त भारत, हमारी सीमाओं की सुरक्षा, गरीबों के उत्थान और देश के विकास के लिए सभी को वोट करना चाहिए।
‘दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने वाली सरकार चुनें’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें 5 साल में एक बार अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है। इसलिए हमें ऐसी सरकार चुननी है, जो दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाए। हमें यह सुनिश्चित करना है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। सीएम धामी ने मतदान के बाद मां और पत्नी के साथ जलेबी का भी लुत्फ उठाया।