Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे। इसी कड़ी में आज चौथे चरण का मतदान हुआ। देश के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं किस राज्य में कितनी फीसदी वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 62.31% मतदान
चौथे चरण का मतदान जारी है। लोग अपने मताधिकार का भरपूर इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक अबतक देश के 10 राज्यों की 69 सीटों पर 62.31% वोटिंग हुई है।
इन राज्यों में हुई इतनी फीसदी वोटिंग
आंध्र प्रदेश- 68.09 फीसदी, बिहार- 54.14 फीसदी, जम्मू एवं कश्मीर 35.75 प्रतिशत, झारखंड 63.14 प्रतिशत, मध्य प्रदेश 68.01 प्रतिशत, महाराष्ट्र 52.49 फीसदी, ओडिशा 62.96 प्रतिशत, तेलंगाना 61.16 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 56.35 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी मतदान हुआ है।
3 बजे तक 96 लोकसभा सीटों पर 52.60% हुई वोटिंग
दोपहर तीन बजे तक सभी लोकसभा सीटों पर 52.60% वोटिंग हुई। इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 66.05% मतदान हुआ है। वहीं, जम्मू कश्मीर में सबसे कम 29.93% वोटिंग हुई है। बिहार में 45.23%, झारखंड में 56.42%, मध्य प्रदेश में 59.63%, महाराष्ट्र में 42.35% मदतान हुए।
उत्तर प्रदेश में हुई इतनी फीसदी वोटिंग
वहीं, ओडिशा में 52.91%, तेलंगाना 52.34%, उत्तर प्रदेश में 48.41% वोटिंग हुई है। चौथे चरण के मतदान में लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
चुनाव आयोग के अनुसार, 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए थे। चौथे चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस चरण में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल से कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह, टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, यूसुफ पठान, बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा और माधवी लता और आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।