CM Dhami in Telangana: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी सांसद और लोकसभा प्रत्याशी अरविंद धर्मपुरी के लिए प्रचार करने के लिए निजामाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
हमने ‘भूमि जिहाद’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की
सीएम धामी ने कहा कि हमने ‘भूमि जिहाद’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। हमने वहां 5000 एकड़ से अधिक जमीन मुक्त कराई है। इसके साथ ही, हमारी सरकार ने उत्तराखंड में दंगा निरोधक कानून बनाया है। अब नुकसान की भरपाई दंगा भड़काने वाले से वसूली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लालच में कांग्रेस देश में तुष्टिकरण को बढ़ावा दे रही है।
‘कांग्रेस के शासनकाल में देश ने एक के बाद एक बड़े घोटाले देखे’
दरअसल, पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को निजामाबाद में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद धर्मपुरी के नामांकन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश ने एक के बाद एक बड़े घोटाले देखे हैं, लेकिन पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अंत्योदय और विकास को समर्पित नीतियों को धरातल पर उतरते हुए देखा है।
अबकी बार 400 पार
सीएम धामी ने कहा कि जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। जन-जन का समर्थन मिल रहा अपार अबकी बार 400 पार..!