Arvind Kejriwal Hits Back At Amit Shah: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि क्या आम आदमी पार्टी को वोट करने वाले लोग पाकिस्तानी हैं? दिल्ली और पंजाब में जनता ने AAP की सरकार बनाई तो क्या वे भी पाकिस्तानी हैं? केजरीवाल ने शाह को कहा कि देश के लोगों को ‘गाली न दें’ और इसके बजाय उन्हें गाली दें।
अमित शाह पर साधा निशाना
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कल गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि AAP के समर्थक पाकिस्तानी हैं। दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें और पंजाब के लोगों ने हमें 117 सीटों में से 92 सीटें देकर हमारी सरकार बनाई है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या दिल्ली और पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं?’
‘अभी पीएम बने नहीं हैं और इतना अहंकार हो गया’
केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात, गोवा, उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश और देश के कई हिस्सों में लोगों ने हमें प्यार और विश्वास दिया, क्या इस देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं? पीएम मोदी ने आपको अपना उत्तराधिकारी चुना है। इस बात का आपको इतना घमंड हो गया कि आप लोगों को गालियां देने लगे और धमकाने लगे। आप अभी तक पीएम नहीं बने हैं और आपको इतना अहंकार हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप पीएम नहीं बन रहे हैं, क्योंकि जनता 4 जून को बीजेपी की सरकार नहीं बना रही है।’
4 जून को मोदी सरकार जा रही है: केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘5वें चरण का चुनाव खत्म हो गया है और जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही है और INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सर्वे के अनुसार 4 जून को INDIA गठबंधन को अपने दम पर 300 से अधिक सीट मिल रही है।’
उत्तराखंड के जिलिंग एस्टेट क्षेत्र में बड़े होटल प्रोजेक्ट पर SC ने लगाई रोक