Lok Sabha Election 2024 TMC BJP Workers Clash Bengal: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान दुर्गापुर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है।
‘मतदाताओं को प्रभावित कर रहे बीजेपी के लोग’
टीएमसी नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा कि सुबह 6 बजे से बीजेपी के लोग केंद्रीय बलों के साथ आ रहे हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने और मतदाताओं ने इसका विरोध किया। हलदर ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग बाहर से पोलिंग एजेंटों को लाने की कोशिश कर रहे हैं। क्षेत्र के लोग भी बीजेपी का विरोध कर रहे हैं।
‘हमारे पोलिंग एजेंटों को टीएमसी के गुंडों ने मतदान केंद्र से बाहर निकाला’
वहीं, बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई का कहना है कि हमारे पोलिंग एजेंटों को बार-बार दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि बूथ संख्या 22 से अल्पना मुखर्जी, बूथ संख्या 83 से सोमनाथ मंडल और बूथ संख्या 82 से राहुल साहनी को टीएमसी के गुंडों ने बार-बार मतदान केंद्र से बाहर निकाला।
बीरभूम में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़
दूसरी तरफ, बीरभूम में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि टीमएसी कार्यकर्ताओं ने एक मतदान केंद्र के बाहर उनके स्टॉल पर तोड़फोड़ की है। हालांकि, इन आरोपों से टीएमसी ने इनकार किया है।
‘सीसीटीवी की जांच करे बीजेपी’
टीएमसी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि हमें यह भी नहीं पता कि भाजपा का कैंप कार्यालय कहां है। हम अपना काम कर रहे हैं। उन्हें सीसीटीवी की जांच करनी चाहिए। इससे उन्हें पता चल जाएगा कि यह किसने किया। जिसने भी ऐसा किया है, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कार्यकर्ता ने कहा कि बीजेपी जानती है कि उसे यहां वोट नहीं मिलेगा। इसलिए वह अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं।