चिलचिलाती धूप में आपका भी गला सूखता होगा और आप अपना गला तर करने के लिए कोई पेय पदार्थ पीते हैं तो पहले चेक कर लें कि कहीं कोई चीज या कोई कीड़ा को नहीं है। आजकल ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं कि खाने-पीने की चीजों में कीड़े निकल आते हैं। अगर आपने जरा सा भी ध्यान नहीं दिया तो आपकी सेहत खराब हो सकती है। ऐसा ही मामला रुड़की में सामने आया है। यहां एक मसाला जीरा की सील बंद बोतल में जीवित कीड़ा तैरता हुआ मिला। ग्राहक ने की जैसे की इस पर नजर गई तो उसके होश उड़ गए।
रुड़की क्षेत्र किशनपुर जमालपुर गांव में मुस्तुफा नाम के ग्रामीण ने अपनी नजदीकी किराना की दुकान से मसाला जीरा की बोतल मंगाई। इसके बाद बोतल पर नजर पड़ी तो देखा कि सील बंद बोतल के अंदर एक बड़ा जीवित कीड़ा तैर रहा है। इसको देखकर ग्रामीण हक्का-बक्का रह गया। इसके बाद दुकानदार को मौके पर बुलाया। दुकानदार ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह कम्पनी की लापरवाही है। इसमें उसका कोई दोष नहीं है। वहीं, ग्राहक मुस्तुफा अहमद ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वो उच्च अधिकारियों को अवगत कराएगा। फिलहाल, मामला शांत हो गया है।