Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध तरीके से शराब और मांस का व्यापार चल रहा है। आए दिन विश्व अखाड़ा परिषद, भैरव सेना एवं व्यापार संघ की छापेमारी अभियान में नेपाली मूल के लोगों से अवैध शराब पकड़ी जा रही है, जबकि कुछ अराजक तत्व मांस को थैलियों में पैक करके यात्रा पड़ावों में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इनकी धरपकड़ को लेकर भी हिन्दू संगठन जागरूक हैं। यह जानकारी गौरीकुंड व्यापार संघ अध्यक्ष रामचंद्र गोस्वामी ने दी।
गौरीकुंड व्यापार संघ अध्यक्ष रामचंद्र गोस्वामी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम तक अवैध शराब और मांस को लेकर हिन्दू संगठन का विरोध चल रहा है। हिन्दू संगठन और व्यापार संघ केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ अराजक तत्व हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर यात्रा पड़ावों में शराब पहुंचाने के साथ अवैध तरीके से मांस भी बेच रहे हैं। इस कारण देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में नकली नोटों के साथ दो लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
रामचंद्र गोस्वामी ने बताया कि ये लोग बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से मांस बेच रहे हैं, जबकि नेपाली मूल के लोग बैगों में भरकर अवैध शराब को पहुंचा रहे हैं। आए दिन मिल रही इस तरह की खबरों से केदारघाटी की जनता भी जागरूक हो गई है और यात्रा पड़ावों में शराब और मांस का विरोध कर रही है।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम समुदाय ने की चाय में थूक मिलाने वाली घटना की निंदा, बाहरी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं