Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसके बाद हत्या का मामला अब उग्र रूप धारण करता जा रहा है। बुधवार रात को हुए हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद यह मामला अब और गंभीर हो गया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है। आईएमए ने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने व प्रोटक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की मांग की है। इससे पहले रेजीडेंट डॉक्टर्स के संघ (फोर्डा) ने अपनी हड़ताल फिर से शुरू करने का एलान किया था।
आईएमए ने देशव्यापी हड़ताल का किया एलान
IMA ने शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर रविवार यानी 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए डॉक्टरों की देशव्यापी सेवा बंद करने का एलान किया है।
चिकित्सा निकाय ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और आपातकालीन वार्ड में भी चिकित्सकीय कामकाज जारी रहेगा। आईएमए ने कहा कि बाह्य रोगी विभाग (OPD) में सेवाएं बंद रहेंगी और चुनिंदा सर्जरी नहीं की जाएगी।
अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों पर पुलिस सख्त
आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त की रात बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे और अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचाया गया। लोगों ने वह जगह भी तोड़ दी थी, जहां डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 22 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
कोलकाता पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को फोटो भी जारी किए हैं। इसके साथ ही अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे बाकी आरोपियों की पहचान की जा सके।
एलोपैथी पर बाबा रामदेव का प्रहार, कहा- ‘दवाइयां खाकर हो रही करोड़ों लोगों की मौत’