Kedarnath Yatra 2024 : केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष 2024 में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में मात्र 18 दिन में ही पांच लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं, जोकि एक नया रिकार्ड बन गया है। बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्त प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। अब तक बाबा केदार के दरबार में 5,09,688 भक्त दर्शन कर चुके हैं। सोमवार को धाम में 22065 भक्तों ने बाबा केदार के दरबार में मत्था टेका था।
केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है। केदारनाथ यात्रा पड़ाव यात्रियों से भरा पड़ा है। इस वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिए उम्मीद से अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं और पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं। पिछली यात्रा में बने सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए इस बार मात्र 18 दिन में पांच लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इस बार शुरुआत से लेकर अब तक हजारों की संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
विदेशी भक्त ने बताया अपना अनुभव
जापान से केदारनाथ धाम पहुंचे विदेशी श्रद्धालु उका मोटो ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम एक बहुत ही पवित्र स्थल है और यहां प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। केदारनाथ धाम ऐसी जगह पर बसा है, जहां पर सोचना भी मुश्किल है। यहां के वातावरण से जैसा कहीं का वातावरण नहीं है। यह एक दिव्य स्थल है, जहां पर मोक्ष की प्राप्ति होती है। सच में यह स्थल स्वर्ग के समान है।
नेपाल से आए श्रद्धालुओं को आनंद की अनुभूति हुई
नेपाल से आईं श्रद्धालु लक्ष्मी सुरेशी ने कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष से ही केदारनाथ धाम के दर्शन की योजना बनाई थी और यहां आकर उनका सपना साकार हो गया। उन्होंने बताया कि वह गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल ट्रैक से होकर आईं। पशुपति नाथ मंदिर काठमांडू के दर्शन के बाद केदारनाथ के दर्शन करके उनका जीवन धन्य हो गया है। नेपाल से ही आए अन्य श्रद्धालु सोनू गुप्ता ने बताया कि उन्हें केदारनाथ आकर बहुत अच्छा लगा। केदारनाथ पैदल रूट पर हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। यहां आकर उन्हें विशेष आनंद की अनुभूति हुई है।
उड़ीसा के तीर्थयात्रियों ने की गंदगी न करने की अपील
उड़ीसा से अपने तीन मित्रों के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शनों को आए राजेंद्र दाय ने बताया कि ट्रैकिंग करके वह केदारनाथ पहुंचे। धाम में रहने और खाने की बेहतर व्यवस्थाएं हैं। केदारनाथ मंदिर हिमालय क्षेत्र में स्थित है और प्रत्येक यात्री का कर्तव्य है कि वह धाम की सुंदरता को बनाए रखे। यहां किसी भी प्रकार की गंदगी न करें। उन्होंने कहा कि इतनी ऊंचाई पर सभी सुविधाएं मिलना स्थानीय प्रशासन की मेहनत का नतीजा है।