Kedarnath Dham : चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। केदारनाथ धाम तक पैदल या घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी या हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। पैदल चढ़ाई चलने से बचने के लिए श्रद्धालु हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग का सहारा लेते हैं। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ विशाखा भदाणे ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट या फर्जी टिकट बनाए जाते हैं या यात्रियों से ओवररेटिंग की जाती है। ऐसे मामलों पर पुलिस की नजर बनी हुई है।
एसपी डॉ विशाखा भदाणे ने बताया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जनपद की साइबर सेल को एक्टिवेट किया गया है, जोकि प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करेगी। अभी यात्रा शुरू होने में तकरीबन 10 दिवस का समय शेष है और हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम से होने वाली ठगी से सम्बन्धित 6 ऐसी वेबसाइट्स को बंद कराया गया है। इन वेबसाइट के जरिए हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त फेसबुक, वाट्सएप के माध्यम से हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने का भ्रमित दावा करने वाले 9 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराया गया है।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही पुलिस स्तर पर कुल 15 वेबसाइट्स और मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराया गया है। कोई भी हेली कम्पनी या उसके नाम से या एजेंट या टूर ट्रैवल एजेंसी या कोई भी शख्स इस प्रकार के कृत्य में शामिल रहेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसपी रुद्रप्रयाग ने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरटीसी को अधिकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार से हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देने वालों से बचें। साथ ही अन्य किसी भी वेबसाइट का सहारा न लें।