Kedarnath Dham 2024 : केदारनाथ पैदल मार्ग पर मंगलवार को भीमबली के पास यात्रा के दौरान तेलंगाना का एक श्रद्धालु घोड़े से गिर गया और घायल हो गया। मौके पर मौजूद डीडीआरएफ (DDRF) टीम घायल श्रद्धालु को एमआरपी भीमबली लेकर आई। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रेफर कर दिया। घायल यात्री को डीडीआरएफ जंगलचट्टी की टीम चीरबासा हेलीपैड लेकर आई। उसके बाद डीडीआरएफ टीम गौरीकुंड यात्री को चीरबासा हेलीपैड से गौरीकुंड तक लाई। यहां से एंबुलेंस की मदद से फाटा भिजवाया गया।
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। जानकारी के अनुसार, जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर गुजरात की कलसरिया मंगू बेन (59) अचानक अचेत होकर गिर गईं। उन्हें तुरंत जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि परिवार वालों के अनुसार, वह पहले से बीमार चल रही थीं और उनका इलाज भी चल रहा था।
बता दें, यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान अब तक मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। वहीं, केदारनाथ में सबसे ज्यादा 52 यात्रियों की जान गई है। इसके अलावा बदरीनाथ में 23 और गंगोत्री में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।