Kedarnath Byelection: जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने प्रेस वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद की केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख है। 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 4 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन में 173 मतदान स्थल हैं। इसमें 90 हजार 5 सौ 40 कुल मतदाता हैं। इसमें से 44 हजार 7 सौ 65 पुरुष और 45 हजार 7 सौ 75 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधान सभा में 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पिथौरागढ़ में उतरा
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के 24 घंटे के अंदर किसी भी शासकीय कार्यालय, परिसर, भवन आदि से सभी प्रकार के बैनर, पोस्टर, पंपलेट, झंडे, होर्डिंग और वॉल पेंटिंग हटवाने होंगे। साथ ही 48 घंटे के अंदर विभिन्न जन संपत्तियों बस स्टेंड, रोडवेज, सरकारी बस, नगर पालिका परिषद आदि से सभी प्रकार की अनाधिकृत राजनीतिक पोस्टर और बैनर हटाने होंगे। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 72 घंटे के अंदर विभिन्न निजी संपत्तियों से सभी प्रकार के अनाधिकृत राजनीतिक प्रचार सामग्री हटानी होगी।
यह भी पढ़ें : व्यवसाय शुरू करने के लिए दंपति से लिया पैसा, वापसी के नाम पर 17 लाख की ठगी