श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

कांग्रेस पार्षद ने बेटी की हत्या को बताया लव जिहाद, BJP का मिला समर्थन

Naha Hiremath Murder Case: कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या को बीजेपी ने लव जिहाद बताया है। वहीं, कांग्रेस ने इससे इनकार किया है।
karnataka neha Hiremath murder case love jihad news

Love Jihad in Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। पार्षद की बेटी को उसके कॉलेज में पढ़ने वाले पूर्व छात्र फैयाज खोंडुनाईक ने सात बार चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि छात्रा ने आरोपी की बात नहीं मानी होगी। शायद इसीलिए उसकी हत्या कर दी गई।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि 23 वर्षीय नेहा हिरेमठ मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के प्रथम वर्ष की छात्रा थी। आरोपी फैयाज खोंडुनाईक भी उसके साथ पढ़ता था। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैयाज ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि वह नेहा के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन पिछले कुछ समय से नेहा उससे बच रही थी।

बीजेपी-कांग्रेस में राजनीतिक खींचतान जारी

नेहा की हत्या का मामला बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक खींचतान में बदल गया है। कांग्रेस ने जहां मामले को निजी नजरिए से हुई घटना के तौर पर पेश करने की कोशिश की है, वहीं बीजेपी ने कहा है कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था की गिरावट को दर्शाता है।

बीजेपी ने नेहा की हत्या को बताया ‘लव जिहाद’

केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रल्हाद जोशी को संदेह है कि इस घटना के पीछे लव जिहाद का एंगल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के तहत कानून और व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति और एक ‘विशेष समुदाय’ के साथ विशेष व्यवहार बंद करने का आग्रह किया। हालांकि, गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि अभी तक कोई ‘लव जिहाद’ का एंगल सामने नहीं है।

नेहा के पिता ने क्या कहा?

हालांकि, कांग्रेस सरकार की परेशानी इस बात से बढ़ गई है कि नेहा के पिता ने भी इसे ‘लव जिहाद’बताया है। कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमठ ने दावा किया कि आरोपी ने उनकी बेटी को फंसाने की योजना बनाई थी। वे उसे धमकी दे रहे थे। हालांकि, मेरी बेटी ने उनकी धमकियों पर ध्यान नहीं दिया।

‘क्या आरोपी मेरे रिश्तेदार हैं?’

कांग्रेस पार्षद ने कहा कि मेरी बेटी के साथ जो हुआ, उसे पूरे राज्य और देश ने देखा। अगर वे कहते हैं कि यह व्यक्तिगत है, तो इसमें व्यक्तिगत क्या है? क्या आरोपी मेरे रिश्तेदार हैं?

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के नाम में C का मतलब भ्रष्टाचार (Corruption), आपराधिकता (Criminality) और सांप्रदायिक हिंसा (Communal violence) है। भाजपा सांसद ने कहा कि लोगों को यह विश्वास होना चाहिए कि राज्य का कानून और तंत्र यह सुनिश्चित करेगा कि गलत काम करने वालों को सजा दी जाए। हालांकि, कांग्रेस इस संबंध में बुरी तरह विफल रही है।

‘कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है बीजेपी’

वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि कर्नाटक में सबसे अच्छी कानून-व्यवस्था है। यहां बीजेपी राज्यपाल शासन लगाने की कोशिश कर रही है। उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि भाजपा हमें धमकाने की कोशिश कर रही है। कर्नाटक में सबसे अच्छी कानून-व्यवस्था है। बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। इसलिए वह यह सब नाटक कर रही है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते।

ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह हुबली के विद्यानगर पुलिस स्टेशन के बाहर भी विरोध प्रदर्शन कर रह नारे लगा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने नेहा हिरेमठ की हत्या के विरोध में हुबली में बीवीबी कैंपस के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

हिरासत में लिए गए एबीवीपी कार्यकर्ता

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हुबली हत्याकांड को लेकर गृह मंत्री जी परमेश्वर के घर के बाहर विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। मुस्लिम आरोपियों को कड़ी सज़ा देने की मांग करते हुए राज्य के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

uttarakhand cm vatsalya yojana
सीएम वात्सल्य योजना में फर्जीवाड़ा, अपात्र और मृतक भी ले रहे हैं लाभ
pm narendra modi srinagar visit | modi targets congress |
‘जम्मू-कश्मीर के युवाओं के हाथों में पत्थर...’, PM मोदी ने श्रीनगर में तीनों परिवारों पर बोला हमला
chamoli dm inspection | mahila base hospital simli |
डीएम ने महिला बेस अस्पताल की देखी व्यवस्थाएं, कमियों को तत्काल दूर करने के दिए निर्देश
cabinet minister ganesh joshi | cm pushkar singh dhami |
कैबिनेट मंत्री ने सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण, क्षतिग्रस्त मार्ग ठीक करने के दिए निर्देश
jp nadda | jp nadda Letter | congress | bjp |
नड्डा के पत्र से भाजपा और आरएसएस के संस्कार…कांग्रेस के नेताओं ने किया हमला
mathura train incident | goods train derailed in mathura |
मथुरा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी; कई ट्रेनें निरस्त