Piran Kaliyar Sabir Pak Dargah : जहां एक ओर देश में कुछ लोग नफरत फैलाने की कोशिश करते रहते हैं तो वहीं, दूसरी ओर देश में ऐसे लोग भी हैं जो भाईचारा एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं। रुड़की में गुरुवार को यह तस्वीर देखने को मिली। रुड़की के विश्व प्रसिद्घ पिरान कलियर साबिर पाक दरगाह में आज भाईचारा की तस्वीर सामने आई।
पिरान कलियर साबिर पाक दरगाह एक धार्मिक स्थल है। इसी के चलते यहां पर सभी धर्म के लोग अपनी आस्था लेकर आते हैं। उसी को लेकर आज पिरान कलियर साबिर पाक दरगाह में हरिद्वार से गंगाजल लेकर घर जा रहे शिवभक्त कांवड़िए साबिर पाक के दरबार में प्रसाद चढ़ाने पहुंचे। साथ ही साथ उन्होंने भाईचारा व एकता की मिसाल भी पेश की। उन्होंने कहा कि हम हरिद्वार से जल लेकर शिवजी के दरबार में जल अर्पण करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि पिरान कलियर भी एक धार्मिक स्थल है, उसी को लेकर हम यहां पर प्रार्थना करने पहुंचे हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि देश में भाईचारा व शांति बनी रहे।
यह भी पढ़ें : अनुसूया मंदिर में निसंतान लोगों की कामना होती है पूर्ण, जानिए पूरी कहानी