Kanwar Mela 2024 : हरिद्वार में मंगलवार को कांवड़ मेले के दौरान SDRF टीम ने संवेदनशील घाटों पर अलग-अलग घटनाओं में 6 कांवड़ियों को डूबने से बचा लिया। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के कांवड़िए शामिल हैं। कांवड़ियों के डूबने से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी।
फरीदाबाद का रहने वाला मोनू सिंह (21) पुत्र विजेंद्र सिंह कांगड़ा घाट पर नहाते समय गंगा के तेज बहाव में डूबने लगा। इस पर SDRF के जवान आशिक अली ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर उसे किनारे निकाला। वहीं, इसी घाट पर एक कावड़ियां संदीप सिंह (21) पुत्र जय राम निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली व कॉन्स्टेबल शिवम सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़िए को सुरक्षित बाहर निकाला।
कांगड़ा घाट पर ही कावड़ियां गोविंद सिंह (21) पुत्र दुलाल सिंह निवासी रुद्रपुर खेड़ा, उत्तराखंड स्नान करते समय गंगा के तेज बहाव में डूबने लगा। घाट पर एसडीआरएफ टीम के हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली, कॉन्स्टेबल शिवम सिंह, कॉन्स्टेबल रजत तोमर और कॉन्स्टेबल अनिल कोटियाल ने युवक को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपर्द किया। इसी घाट पर कावड़ियां करण (17) पुत्र सतवीर निवासी सदर तिकोना पार्क दिल्ली स्नान करते समय गंगा नदी के तेज बहाव में डूबने लगा। घाट पर एसडीआरएफ टीम के हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली और फायरमैन लक्ष्मण सिंह ने डग्गी व तैरकर किशोर के पास पहुंचकर सुरक्षित निकाला। इसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया।
यह भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2024 : उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर लगा ब्रेक, आज से अग्नि पंचक शुरू
कावड़ियां अंकित (15) पुत्र संजीव पानीपत हरियाणा कांगड़ा घाट पर नदी के तेज बहाव में डूबने लगा। किशोर को डूबता देखकर घाट पर तैनात एसडीआरएफ टीम के हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली और कॉन्स्टेबल अनिल कोटियाल ने कड़ी मशक्कत कर किशोर को सुरक्षित बाहर निकालकर परिजनों को सौंपा। वहीं, बैरागी घाट पर कावड़ियां अरुण राठौर (32) मुजफ्फरनगर नदी के कम बहाव के कारण उसे पार कर रहा था कि अचानक जल प्रवाह तेज होने से नदी के बीचोंबीच टापू में फंस गया। मौके पर मुस्तैद एसडीआरएफ टीम ने नदी में छलांग लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट, श्रद्धालुओं से यात्रा न करने की अपील