Kanwar Mela 2024 : हरिद्वार में सोमवार से कांवड़ मेले की विधिवत रूप से शुरुआत हो गई। कांवड़ियों ने हरिद्वार में आकर यहां से गंगा जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जाना भी शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने शनिवार को विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर मां गंगा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की। इस दौरान हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने मां गंगा की पूजा की।
हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि आज से कांवड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की गई कि उनकी कृपा से मेला सकुशल संपन्न हो। वहीं, व्यवस्थाओं के बारे में डीएम ने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा कांवड़ पटरी पर ज्यादा सुविधा कांवड़ियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। चाहे प्याऊ हो या फिर स्वास्थ्य सेवा दोनों ही सेवाएं कांवड़ियों के लिए कांवड़ पटरी पर मौजूद हैं। डीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हरिद्वार में आने वाले कांवड़ियों को सरल व सुगम व्यवस्था प्रदान की जाए।
यह भी देखें : सावन मास में केदारनाथ में भगवान शिव का होता है रोज महाभिषेक, जानें महत्व
उन्होंने बताया कि पिछले साल 4 करोड़ से अधिक कांवड़ियां धर्मनगर हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार पहले से ही शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिल रही है। यह आंकड़ा इस बार 5 करोड़ से अधिक होगा। वहीं, उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार आएंगे। उस दिन पुष्प वर्षा कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से की जाएगी। साथ ही उस दिन भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज विधिवत रूप से मां गंगा की पूजा-अर्चना कर कांवड़ मेले की शुरुआत कर दी गई है। इसी के साथ आज से सभी फोर्स ड्यूटी पर तैनात हो गई हैं।
यह भी देखें : कांवड़ रूट पर नेम प्लेट के सरकार के फैसले पर SC ने लगाई अंतरिम रोक