Kangana Ranaut Reaction : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं, इस कांड के बाद कंगना का पहला रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बात की है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए कंगना ने बताया है कि वो सुरक्षित हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर क्या हुआ था। इसका पूरा वाक्या भी सुनाया।
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कही ये बात
अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर कहा, ” नमस्ते दोस्तों मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों के काफी फोन आ रहे हैं। मैं सबसे पहले ये कहना चाहूंगी कि मैं सुरक्षित हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी के दौरान हुआ। मैं जैसे ही वहां से निकली तो दूसरे कैबिन में जो CISF की महिला जवान थीं, उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया और गालियां देने लगीं।”
पंजाब में बढ़ रहा है आतंकवाद और उग्रवाद- कंगना रनौत
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं। अपने वीडियो में कंगना ने आगे कहा कि ये चिंता का विषय है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।
देंखे वीडियो-
वहीं, इस पूरे मामले पर CISF की महिला जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है। महिला ने अभिनेत्री को थप्पड़ क्यों मारा है, इसकी सफाई भी पेश की है। महिला का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह किसान आंदोलन को लेकर कंगना के दिए गए बयान से काफी नाखुश है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को पड़ा जोरदार थप्पड़, संसद जा रही थीं एक्ट्रेस
CISF की महिला जवान ने बताया क्यों मारा थप्पड़
वीडियो में CISF कुलविंदर कौर ने कहा, “कंगना रनौत ने बयान दिया था कि किसान 100 रुपये के लिए वहां बैठे हैं। क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब कंगना ने यह बयान दिया था, उस समय मेरी मां वहां बैठी थी।” वहीं, इस मामले में वरिष्ठ अफसरों की निगरानी में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। कंगना रनौत सुरक्षित दिल्ली पहुंच गई हैं।