Kaliyar Dargah Sabir Pak : नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। मोदी सरकार के आगामी पांच वर्ष के सफल कार्यकाल, देश में अमन-शांति और तरक्की के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारीयों ने कलियर दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर दुआएं मांगीं। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश में इतिहास रचा है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत में विकास के नए आयाम दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, उससे दोगुना विकास अगले पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में होगा।
बता दें, नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं। सांसद बनने के बाद एनडीए गठबंधन ने मोदी को अपनी नेता चुना और केंद्र में सरकार बनाई। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम बनकर जवाहर लाल नेहरू की बराबरी की है। इससे पहले मोदी 2019 और 2014 में वाराणसी से ही सांसद चुने गए थे। 9 जून को राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ केंद्रीय मंत्रियों ने भी शपथ ली थी।
कलियर दरगाह साबिर पाक हरिद्वार से 25 किलोमीटर और रुड़की से केवल 7 किलोमीटर दूर है। पिरान कलियर शरीफ 13वीं शताब्दी के चिश्ती सिलसिले के सूफी संत की दरगाह है। मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियरी को सरकार साबिर पाक और साबिर पिया कलियरी के नाम से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं।