Who is Sanjiv Khanna, Chief Justice of India: जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। CJI डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उससे पहले उन्होंने अगले चीफ जस्टिस के लिए केंद्र सरकार को जस्टिस संजीव खन्ना के नाम का प्रस्ताव भेजा है।
गौरतलब है कि चीफ जस्टिस ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के प्रमुख होते हैं। वे ही सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश करते हैं। अमूमन वरिष्ठता के आधार पर ही देश के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है।
डीवाई चंद्रचूड़ 2 साल तक CJI रहने के बाद 10 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अगले चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश कर दी है।
कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना?
जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 को 6 महीने के कार्यकाल के लिए CJI के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। वे 13 मई 2025 तक यानी रिटायर होने तक इस पद पर रहेंगे। संजीव खन्ना पहले दिल्ली हाईकोर्ट में जज थे। उन्हें जनवरी 2019 में हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किया गया था।
जस्टिस खन्ना अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में 358 पीठों का हिस्सा रहे। पिछले साल वे 3 जजों वाली पीठ का हिस्सा थे, जिसने SC और ST के लिए प्रमोशन में आरक्षण मामले पर सुनवाई की थी।