Jay Shah Becomes ICC Chairman: BCCI सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह पर चेयरमैन नियुक्त किए जा रहे हैं। ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा। बार्कले लगातार दो बार इस पद पर रह चुके हैं। जय शाह एक दिसंबर को यह पद ग्रहण करेंगे।
ICC के नए चेयरमैन के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी। जय शाह के अलावा किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन नहीं किया था। इसके बाद जय शाह को निर्विरोध चेयरमैन घोषित कर दिया गया। 35 साल के जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा हैं।
आईसीसी चेयरमैन चुने जाने के बाद जय शाह ने कहा कि, “मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए तैयार हूं। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं, जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत तकनीकों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख आयोजनों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाना है।”