Interstate Fake Cooperative Society: पौड़ी पुलिस ने फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी का भंडाफोड़ किया है। मैनेजर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अंतरराज्यीय फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी ने उत्तराखंड में 92 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के अलावा अन्य राज्यों में भी 189 करोड़ रुपये का गबन किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गैंग लोगों को कम समय में अधिक ब्याज का लालच देकर अधिक से अधिक धनराशि फर्जी कंपनी जमा करवाते थे। इसके बाद इस पैसे को हवाला के जरिए विदेश भेज दिया जाता था।
यह भी पढ़ें : फौजी ने शराब पीकर किया हंगामा, ऑटोचालक और बाइक सवार को पीटा
कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी की शिकायत पर पुलिस ने निवासी THE LONI URBAN MULTI STATE CREDIT & TREFT CO-OPRATIVE SOCIETY (LUCC) की शाखा दुगड्डा, कोटद्वार के मैनेजर विनीत सिहं, कैशियर प्रज्ञा रावत सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : देहरादून डीएम का ऑर्डर, सड़क समय पर नहीं बनी तो दर्ज किया जाएगा केस