Loksabha election 2024 : हर देश का प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करता है। प्रधानमंत्री देश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का नेता होता है। भारत के संविधान में पीएम के निर्वाचन और नियुक्ति को लेकर कोई खास प्रक्रिया नहीं दी गई। अनुच्छेद 75 के मुताबिक, प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। साथ ही पीएम पद की शपथ लेने से पहले राष्ट्रपति द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है। प्रधानमंत्री अपने साथ एक कैबिनेट का चयन भी करता है और उसकी सिफारिश पर ही राष्ट्रपति अन्य केन्द्रीय मंत्रियों को पद की शपथ दिलाता है। लेकिन मंत्रिमंडल में किसे-किसे शामिल किया जाएगा, इसका फैसला सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री करते हैं।
भारत का प्रधानमंत्री देश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का नेता होता है। भारत के संविधान में पीएम के निर्वाचन और नियुक्ति को लेकर कोई खास प्रक्रिया नहीं दी गई। अनुच्छेद 75 के मुताबिक, प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। साथ ही पीएम पद की शपथ लेने से पहले राष्ट्रपति द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है। प्रधानमंत्री अपने साथ एक कैबिनेट का चयन भी करता है और उसकी सिफारिश पर ही राष्ट्रपति अन्य केन्द्रीय मंत्रियों को पद की शपथ दिलाता है। लेकिन मंत्रिमंडल में किसे-किसे शामिल किया जाएगा, इसका फैसला सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री करते हैं।
वहीं, जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे, जो इस पथ पर सबसे ज्यादा समय तक भी रहे थे। जबकि सबसे कम अवधि तक रहने वाले पीएम गुलजारी लाल नंदा हैं, जो सिर्फ 13 दिनों तक पद पर रहे थे। चलिए जानते हैं कि अब तक भारत में कौन-कौन से लोग प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं और कितने दिनों तक शासन संभाला है?