IAS Himanshu Gupta: आपने चाय बेचने से देश के प्रधानमंत्री बनने तक के पीएम मोदी के सफर के बारे में तो सुना ही होगा। हम आज आपको चाय बेच कर देश की सबसे कठिन UPSC सिविल सेवा परीक्षा तीन बार क्रैक कर आईपीएस से आईएएस बनने वाले अधिकारी की प्रेरणादायक कहानी बताएंगे।
भारत में हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC सिविल सेवा की परीक्षा देते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही होते हैं जो यह परीक्षा पास कर पाते हैं। आपने कई लोगों की सफलता की कहानियां भी सुनी होगी जो हमें प्रेरणा देती है। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है आईएएस हिंमाशु गुप्ता की।
बचपन में बेची थी चाय
हिमांशु गुप्ता का बचपन बेहद गरीबी में बीता। उन्हें स्कूल जाने के लिए रोजाना 70 किमी का सफर तय करना पड़ता था। इतना ही नहीं पिता का हाथ बंटाने के लिए चाय की दुकान पर काम भी करते थे। अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए उन्होंने ट्यूशन भी पढ़ाया। हिमांशु बताते हैं कि उन्हें चायवाला भी कहा जाने लगा। हिमांशु ने कहा कि मेरे सपने बड़े थे, मैं अपने परिवार के लिए एक बेहतर जीवन बनाने का सपना देखता था। हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पापा अक्सर कहते थे कि हिमांशु अगर सपने सच करने हैं तो मन लगाकर पढ़ाई करो।
बिना कोचिंग क्रैक की यूपीएससी की परीक्षा
हिमांशु गप्ता ने बिना कोचिंग के तीन बार UPSC परीक्षा पास की। हिमांशु गुप्ता ने साल 2018 में पहली बार UPSC Exam क्लियर किया, तब उनका चयन भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के लिए हुआ। वह यहीं नहीं रूके, उन्होंने 2019 में फिर से परीक्षा दी और दूसरे प्रयास में वह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चयनित हुए और फिर 2020 में अपने तीसरे प्रयास में हिमांशु ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा पास की।