India: भारत में आजादी के बाद हिंदुओं की संख्या 1950 और 2015 के बीच कमी देखी गई है, जबकि मुस्लिम आबादी में बढ़ोतरी देखी गई है। एक तरफ जहां हिन्दुओं की संख्या घटकर 7.82% हो गई है। वहीं, मुस्लिमों की संख्या बढ़कर 14.09% हो गई है। साथ ही ईसाई, सिख और बौद्ध की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है।
घट रही हिंदूओं की संख्या
इस बात की जानकारी पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य शमिका रवि ने एक वर्किंक पेपर में देती है। इस पेपर में ये कहा गया है कि देश में सामाजिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण मिल रहा है, जिसके अनुसार भारत में बहुसंख्यक हिंदू आबादी का हिस्सा 1950 और 2015 के बीच 7.82% कम हो गया। यह पहले के 84.68% से घटकर 78.06% हो गया है।
भारत में बढ़ रही मुस्लिम समुदाय की आबादी
जबकि मुस्लिम आबादी 1950 में 9.84% से बढ़कर 2015 में 14.09% हो गई। इसी तरह से 6 दशकों में ईसाई आबादी की हिस्सेदारी 2.24% से बढ़कर 2.36% हो गई,जबकि सिख आबादी की हिस्सेदारी 1.24% से बढ़कर 1.85% हो गई। इसके साथ ही बौद्ध आबादी 0.05% से 0.81% की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं,भारत की जनसंख्या में जैन समुदाय की हिस्सेदारी 0.45% से घटकर 0.36% हो गई। वहीं, पारसी आबादी 0.03% से घटकर 0.004% हो गई है।