Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत बिगड़ गई। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उनकी जांच करवाई गई। आज यानी शनिवार को सुबह सीएम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके टेस्ट करवाए गए। उनकी रिपोर्ट्स नॉर्मल है।
डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा है। तबीयत बिगड़ने के कारण उनका जम्मू का दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। सुक्खू को जूम्म में विधानसभा चुनाव के चलते एक रैली में भाग लेना था। खबरों की मानें तो आज सुबह सीएम सुक्खू अपने हेल्थ चेकअप के लिए IGMC पहुंचे थे, जहां उनका अल्ट्रासाउंड करवाया गया और ब्लड सैंपल लिए गए थे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की हेल्थ को लेकर IGMC के एमएस डॉ. राहुल राव ने बयान जारी किया है। अपने इस बयान में डॉ. राहुल राव ने कहा कि आज सुबह अल्ट्रासाउंड के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अस्पताल आए।
आज शपथ ग्रहण करेंगी दिल्ली की नई सीएम आतिशी, राष्ट्रपति ने दी
उन्हें पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत थी और ऐसे में हमने सीएम का अल्ट्रासाउंड किया। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नॉर्मल है, लेकिन एहतियात के तौर पर ब्लड टेस्ट भी किया गया है। कुछ समय में ब्लड रिपोर्ट भी आ जाएगी।