Helicopter Emergency Landing in Uttarakhand: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर ने पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के रालम में इमरजेंसी लैंडिंग की। इमरजेंसी लैंडिंग का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ उनके पीएसओ और प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे मौजूद थे।
हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम को एक्टिवेट कर दिया गया। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी खुद पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और सेटेलाइट फोन के माध्यम से उनसे समय समय पर बात हो रही है। साथ ही उनके रेस्क्यू के लिए तीन टीमों को भी रालम के लिए रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Valley OF Flowers: 31 अक्टूबर को बंद होगी फूलों की घाटी, 19000 से अधिक पर्यटकों ने उठाया आनंद
जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम खुलने का इंतजार किया जा रहा है। मौसम खुलने पर हेलिकॉप्टर उड़ान भरेगा। जानकारी के अनुसार, देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और प्रदेश के अपर मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे नंदा देवी बेस कैंप जा रहे थे। इसके लिए उनके हेलिकॉप्टर की मिलम में लैंडिंग होनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर को बीच में ही उतारना पड़ा।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में कल से शुरू होगा लिटरेचर फेस्टिवल, फेस्ट अध्यक्ष ने दी जानकारी