Heavy Rain Alert in Uttarakhand : मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के साथ ही नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने मंगलवार से 2 दिनों के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है। इसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आज से अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। खासकर देहरादून जिले सहित आसपास के इलाकों में आज से अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत बागेश्वर और उधमसिंह जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, यह सिलसिला दो से तीन दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। ऐसे में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है।
डूब रहे युवकों को हरिद्वार पुलिस ने बचाया
हरिद्वार में इन दिनों चल रहे कांवड़ मेल में आए दिन कांवड़ियों को डूबने से बचाते हुए वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार के ओम पुल के घाट का है। यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम से पहले अचानक दो युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए और गंगा में बहने लगे। इसके बाद जल पुलिस ने दोनों युवकों का रेस्क्यू किया और दोनों को सकुशल बचा लिया।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, बोले- सरकार आपके साथ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज ओम पुल के निकट घाट पर नहा रहे दो युवक अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और बहने लगे। शिव समागम कार्यक्रम के लिए ओम पुल के नजदीक ही तैनात की गई जल पुलिस व अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल प्रयास शुरू करते हुए दोनों युवकों को बाहर निकाला। गंगा घाट पर ही युवकों को फर्स्ट एड दिया गया। युवकों के नाम दक्ष तोमर (15) पुत्र सतीश तोमर निवासी हापुड़ और तुषार सिंह (18) पुत्र रिंकू सिंह निवासी हापुड हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने कांवड़ियों का किया चरण वंदन, पिछले वर्ष 4 करोड़ आए थे शिवभक्त