Hathras Satsang Stampede : हाथरस सत्संग मामले के मुख्य आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसका मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया था। मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी।
बता दें, हाथरस सत्संग हादसे (Hathras Satsang Stampede Incident) के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मधुकर को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का राइट हैंड माना जाता है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। हादसे के बाद से वह फरार चल रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर किया है। उसे दिल्ली के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है। मधुकर ही सत्संग कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था। हादसे के बाद बाबा ने उसी को कॉल किया था। मधुकर पहले जूनियर इंजीनियर था। बाद में वह बाबा का खास आदमी बन गया।
यह भी देखें : Hathras Stampede: हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, घायलों के परिजनों से की बातचीत
इस मामले में भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि देव प्रकाश मधुकर ने एसआईटी और एसटीएफ के सामने सरेंडर किया है। हमने पहले ही कहा था कि हम अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत में नहीं जाएंगे, क्योंकि हमने कुछ किया ही नहीं है। हमारा कोई अपराध नहीं है। एपी सिंह ने कहा कि मधुकर को हृदय संबंधी समस्या है। इसलिए उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए और उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए।
यह भी देखें : Hathras Stampede: भोले बाबा का केस लड़ेंगे वकील एपी सिंह, दिया ये बड़ा बयान