Julana Seat Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। वहीं, इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को हराया। वहीं, विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले और योगेश बैरागी को 59065 मत मिले। फोगाट ने 6015 वोटों से जीत प्राप्त की है।
जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 15 चरणों में वोटों की गिनती होनी थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, छह चरणों तक विनेश फोगाट पीछे रही, लेकिन सातवें चरण से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को पीछे कर विनेश फोगाट ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाते हुए आखिर में जीत हासिल कर ली।
विनेश फोगाट ने 6 सितंबर को बजरंग पूनिया के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। वहीं इसके बाद कांग्रेस ने हरियाणा की जुलाना विधानसभ सीट से विनेश को अपना उम्मदीवार बनाया था।
पहलवान विनेश फोगाट ने 2024 ओलंपिक में 50 किग्रा कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से वह फाइनल नहीं खेल पाईं थी।
पिछले चुनाव की बात करें तो जुलाना सीट पर जेजेपी के अमरजीत डांडा को 61.942 वोट मिले थे और उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया था। वहीं, विनेश के चुनावी मैदान में होने की वजह से सबकी नजरें इस हाई प्रोफाइल सीट पर थी।