श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

Hanuman Janmotsav: हनुमान जयंती आज, जानिए पूजा का शुभ-मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2024 | Hanuman | Hanuman Janmotsav | Shresth Bharat

Hanuman Jayanti 2024: आज का दिन यानी की 23 अप्रैल 2024, हनुमान जी के उपासकों के लिए खास है। ऐसे में आज हनुमान जी की पूजा कैसे करनी चाहिए ये आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले बात करेंगे कि हनुमान जयंती कहना सही है या फिर हनुमान जन्मोत्सव!

दरअसल, कई लोग हनुमान जंयती को हनुमान जन्मोत्सव भी कहते है। इसको लेकर लोगो में काफी कन्फूयजन होता है। चलिए इस कन्फयूजन को दूर करते है।

जंयती और जन्मोत्सव दोनो का मतलब ही जन्मदिन ही माना जाता है, लेकिन मान्यता है कि जयंती उन लोगों की मनाई जाती है जो जीवित ना हो औऱ पौराणिक कथाओं के मुताबिक हनुमान जी तो अमर हैं, तो उनके लिए हनुमान जयंती की जगह हनुमान जन्मोत्सव कहना ही ठीक माना गया हैं।

मंगलवार के दिन है हनुमान जयंती
अब हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की पूजन का शुभ मुहूर्त भी जान लेते हैं। बजरंगबली को खुश करने के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर भक्त व्रत रखते हैं और पूरे विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को पड़ रहा हैं और माना जाता है की हनुमान जी का जन्म भी मंगलवार के दिन ही हुआ था। इसलिए साल 2024 का हनुमान जन्मोत्सव बेहद ही खास हैं। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 2 मिनट से लेकर 10 बजकर 40 मिनट तक है। इस दिन व्रत रखना शुभ माना जाता हैं। इस दिन सुबह जल्दी उठकर नहा धोके ब्रह्मा मुहूर्त यानी की 4 बजकर 21 मिनट से लेकर 5 बजकर 5 मिनट तक बजरंगबली की पूजा करनी चाहिए।

अब आपको बताते है की इस खास दिन कैसे हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए तो सबसे पहले पूजा स्थल को साफ कर ले इसके बाद हनुमान जी की मूर्ती को धूप औऱ दीप लगाए।

सिंदूर औऱ चोला हनुमान जी को चढ़ाएं
वही, इस दिन सरसो के तेल से दीपक जलाना चाहिए। पूजा में आप सिंदूर औऱ चोला हनुमान जी को चढ़ा सकते हैं। इसके बाद आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही सुंदरकांड और हनुमानष्टक का पाठ भी करते हैं। पूजा के अंत में हनुमान जी की आरती जरुर करें। इसी तरह शाम के समय भी हनुमान जी की पूजा करे और उसके साथ भगवान को प्रसाद चढ़ाए। इस दिन प्रसाद के रुप में आप गुड़-चना या फिर बूंदी के लड्डू चढ़ाना शुभ माना जाता हैं।

ऐसा माना गया है की अगर आप इस दिन हनुमान जी की मन से पूजा करते है औऱ व्रत रखते है तो आपको जीवन में सुख समृद्धि आती हैं। इसके साथ अगर आपकी कोई मनोकामना है तो आपको हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए इससे आपकी मनोकामना जरुर पूरी होगी।

पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा ने हनुमान जयंती की पूरे देश को शुभकामनाएं दी।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व