Gram pradhan Boycotted BDC Meeting: ‘एक चुनाव एक राज्य’ की मांग को लेकर पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम प्रधानों ने खिर्सू में आयोजित बीडीसी बैठक का बहिष्कार कर दिया है। ग्राम प्रधान संगठन खिर्सू के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत की एक ही मांग है कि ‘एक चुनाव एक राज्य’ हो, जिसको लेकर वह लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर ब्लॉक के सभी प्रधान ब्लॉक कार्यालय के बाहर धरना दिया।
बीडीसी बैठक की गई स्थगित(Gram pradhan Boycotted BDC Meeting)
वहीं ब्लॉक प्रमुख खिर्सू भवानी गायत्री ने बताया कि ग्राम प्रधान संगठन की ओर से बहिष्कार को लेकर उन्हें अवगत नहीं करवाया गया था। बैठक अपने अंतिम चरण में पहुंच गई थी और ग्राम प्रधान संगठन की ओर से इसका बहिष्कार कर सदन को छोड़ा गया है। जिसके चलते बीडीसी बैठक को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम प्रधान संगठन की ओर से पहले उनके साथ पत्राचार किया जाता तो जिला स्तरीय अधिकारियों का समय भी व्यर्थ नहीं होता।
ग्राम प्रधानों ने कहा कि यह मांग सिर्फ इसी ब्लॉक की नहीं, बल्कि पूरे राज्य की है। अगर सरकार जल्द ये मांग नहीं मानती है तो पूरे पंचायतों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Paris Olympics में जलवा दिखाएंगे उत्तराखंड के ये 4 खिलाड़ी, इन खेलों में दिखाएंगे दमखम