Hemkund Sahib : चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश मुख्य द्वार माना जाता हैं। वहीं, पांचवें धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा भी ऋषिकेश के हेमकुंड गुरुद्वारे से प्रारंभ की जाती है। इस वर्ष 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धांलुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके लिए ऋषिकेश के हेमकुंड गुरुद्वारे में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। इस पवित्र यात्रा का शुभारंभ करने के लिए उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह हेमकुंड गुरुद्वारे पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका एवं संगत के साथ गुरुवाणी का श्रवण किया।
राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह ने पंच प्यारों की अगुवाई में सिखों की पवित्र यात्रा हेमकुंड साहिब पर जाने वाले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला।
हेमकुंट साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। यह सिखों का एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। यह 4632 मीटर यानी 15,192.96 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। गोविंद घाट से यहां केवल पैदल चढ़ाई के द्वारा ही पहुंचा जा सकता है। कहा जाता है कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने यहां पर हेमकुंड झील के तट पर ध्यान लगाया था।