Child Protection Home Suicide Case: पौड़ी के बाल संरक्षण गृह प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। 17 वर्षीय किशोर की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। पूरे मामले की गढ़वाल कमिश्नर विजय शंकर पांडे ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बाल संरक्षण गृह की घटना को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बाल संरक्षण गृह में नहीं होनी चाहिए थी। कहा कि इसकी मजिस्ट्रेट जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि किन कारण से किशोर ने आत्महत्या की। वहीं, जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : यति रामस्वरूपानंद गिरि के खिलाफ FIR दर्ज, क्या है वजह?
गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे पता लग सके कि आखिरकार किशोर ने इस तरह का कदम क्यों उठाया।
यह भी पढ़ें : देहरादून-मसूरी मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, यूपी के दो पर्यटकों की मौत