Fire In Hotel : गर्मियों का सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड में भी आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ताजा मामला हरिद्वार की हर की पैड़ी का है। यहां अचानक बुधवार को एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने भीषण रूप ले लिया। आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि दुकान से ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही थीं। आग लगने से रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, होटल में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग को काबू किया जा सका। आग से तीन दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, अभी आग लगने की वजह का पता नहीं लगा है। ऐसा बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर लीक करने के कारण आग लगी थी, जिसने भीषण रूप ले लिया।
हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि दोपहर के समय हर की पैड़ी के पास आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया गया। काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी फिलहाल सही से पता नहीं लग पाया है। पूछताछ के दौरान यह पता लगा है कि सिलेंडर से रेगुलेटर को चेंज करने के दौरान आग लगी है। आग से एक खिलौने की दुकान और दो कपड़े की दुकानों का सामान जल गया।