Delhi Chandni Chowk Fire : राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक के नई सड़क इलाके में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि उसने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। हालांकि, बाद में गाड़ियों की संख्या को बढ़ाकर 30 कर दिया गया। ऐसे में अब लगभग 150 फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
नई सड़क स्थित मारवाड़ी कटरा के 1580-81 नंबर में लगी आग
वहीं, इस मामले में दमकल विभाग की टीम के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि कंट्रोल रूम को शाम 5:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। चांदनी चौक के नई सड़क स्थित मारवाड़ी कटरा के 1580-81 नंबर में आग लगी है। आग बुझाने का काम लगातार किया जा रहा है। अभी किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना फिलहाल नहीं है।
अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संजय तोमर ने बताया, हमें शाम 5 बजे सूचना मिली थी। फिलहाल 40 से ज़्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग की चपेट में बहुत सारी दुकानें हैं, इमारत ढह गई है। हम आग को और फैलने से रोकने के लिए प्रयास रहे हैं। जिस इमारत जहाँ आग लगी थी, वह पूरी तरह से ढह गई है। हमारा पहला उद्देश्य आग को छोटी गलियों में फैलने से रोकना है क्योंकि दमकल गाड़ियाँ वहाँ नहीं जा सकतीं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।