लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को है। इससे पहले ही मंगलवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कांकेर में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इसकी पुष्टि एसपी कल्याण एलिसेला ने की है। उन्होंने बताया कि टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया है। मुठभेड़ में तीन जवानों के भी घायल होने की खबर है। शंकर राव पर 25 लाख का इनाम था।
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में मुठभेड़ जारी है। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स को भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों से ऑटोमैटिक राइफलें बरामद की गई हैं। सात AK47 राइफल के साथ एक इंसास राइफल और 3 LMG बरामद हुई हैं।
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीएसएफ और डीआरजी की टीमों ने 16 अप्रैल को कांकेर के गांव बीनागुंडा में एख संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान बीएसएफ ऑप्ट पार्टी पर सीपीआई माओवादी कैडरों की गोलीबारी हुई और फिर बीएसएफ सैनिकों ने उनके खिलाफ जमकर जवाबी कार्रवाई की।