Helicopters Emergency Landing : उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्र से हेली रेस्क्यू के जरिए आने वाले मरीज के लिए एम्स ऋषिकेश में बनाया गया हेलीपैड आपात स्थिति में वरदान साबित हो रहा है। मंगलवार को मौसम का मिजाज बिगड़ गया था। तेज आंधी-तूफान और बारिश के बीच बदरीनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहे हेलीकॉप्टर को एक साथ एम्स ऋषिकेश में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसमें एक हेलीकॉप्टर में उत्तर प्रदेश के मंत्री सवार थे। मौसम साफ हो जाने के बाद यात्रियों ने फिर से सहस्त्रधारा देहरादून के लिए उड़ान भरी, जबकि मंत्री सड़क मार्ग से रवाना हुए।
एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने जानकारी दी कि एम्स ऋकिकेश में आज चार हेलीकॉप्टरों ने मौसम खराब होने से इमरजेंसी लैंडिग की। इन हेलीकॉप्टरों में चारधाम के यात्री सवार थे। इन्हीं में से एक हेलीकॉप्टर में यूपी के मंत्री बृजेश सिंह भी सवार थे। इन हेलीकॉप्टरों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रूट डायवर्ट कर एम्स की तरफ भेजा गया था। देहरादून में मौसम खराब होने के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हुआ। बंगलुरु से आ रही फ्लाइट को दिल्ली की तरफ भेजा गया। वहीं, कई फ्लाइट काफी देर तक आसमान में चक्कर काटने के बाद एयरपोर्ट पर उतरीं।
एम्स पुलिस चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश सिंह भी बदरीनाथ धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। मौसम खराब होने की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को एम्स ऋषिकेश में उतारना पड़ा। इसके बाद मंत्री जी यहां से सड़क मार्ग के जरिए यूपी के लिए रवाना हुए। वहीं, तीन अन्य हेलीकॉप्टर के यात्री मौसम सामान्य होने के बाद हवाई मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
उत्तराखंड में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद देहरादून, मसूरी, धनोल्टी चकराता समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। इससे देहरादून का तापमान नीचे लुढ़क गया। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने से आने वाले दिनों में भी लोगों को प्रचंड गर्मी और गर्म हवा से राहत मिलेगी। प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के लिए प्री-मानसून की बारिश का होना बहुत जरूरी है, लेकिन इस सीजन में एक दो दिन को छोड़कर राज्य में बारिश न होने से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की गई।
चमोली में कल हुई थी बारिश
उत्तराखंड के चमोली में मंगलवार दोपहर बाद जमकर बारिश हुई थी। बारिश होने से चमोलीवासियों को गर्मी से बहुत राहत मिली। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी मंगलवार को मध्यम से लेकर मूसलाधार बारिश हुई थी।