Election Commission: चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है। चुनाव आयोग दोपहर 3.30 बजे इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।
सूत्रों की मानें तो इन राज्यों में विधानसभा के चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे होगी। इसमें चुनाव और मतगणना की तारीख की घोषणा की जाएगी। माना यह भी जा रहा कि आयोग मंगलवार को यूपी उपचुनाव की तारीख का भी एलान कर सकता है।
दिवाली, छठ को देखते हुए होगा तारीखों का एलान
दिवाली 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है और झारखंड में छठ पूजा मनाई जाती है। इस दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले बिहारी वोटर्स अपने घर चले जाते हैं। देव दीपावली भी नवंबर में है। इसलिए त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा। नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव शुरू हो सकता है।
आज से ITU सम्मेलन और इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आगाज, 190 से ज्यादा देश
यूपी और वायनाड में उपचुनाव कब होंगे?
चुनाव आयोग (Election Commission) महाराष्ट्र और झारखंड के साथ यूपी और वायनाड में होने वाले उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा होने की संभावना है। कहा यह भी जा रहा है कि आज चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा कर सकता है।
बेटियों को कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किए जाने की योगी सरकार की